चाकसू में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है
रविवार को दो लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
एक आईना भारत/ संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/( संवाददाता अशोक प्रजापत) - (निस.)चाकसू कस्बे में शनिवार तक लिए गये सैम्पलो में से रविवार को दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही अभी भी कुछ लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकर प्रजापत ने बताया कि शनिवार तक लिए गये 107 सैम्पलो में से रविवार को दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अभी कुछ लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है। रविवार को चाकसू वार्ड नं. 12 निवासी 15 वर्षीय युवक , वार्ड नं. 11 निवासी 34 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। लगातार चाकसू क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती हुई देखने को मिल रही है जिससे चाकसू क्षेत्र में हड़कंप व दहशत का माहौल बना हुआ है प्रशासन लगातार कोरोना से बचने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं सार्वजनिक स्थानों पर उचित दुरी बनाएं रहें, मुंह पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकले, सुरक्षा ही बचाव है।
Tags
chaksu