एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
जालोर :-राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान , भारत सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग हेतु A क्लास प्रशिक्षक मानते हुए प्रमाण पत्र जरी किया है । इस उपलक्ष में दिनांक 13.7.20 को जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी कक्ष में सम्मान समाहरोह रखा गया ।
पंचायती राज विभाग हेतु यह अच्छी खबर है की अब स्थानीय प्रशिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षक देने जा सकेंगे यह जिले के लिए सम्मान की बात है ।
ग्रीन एंड क्लीन एवीज लेंड संस्थान के अविनाश सक्सेना पहले भी कई बार जिला एवं राज्य स्तर पर प्रशिक्षक की ट्रेनिग ले चुके है अब भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान संस्था द्वारा प्रमाणित होने के पश्चात जिले होने वाले वाले विभिन्न प्रशिक्षणों में इनका उपयोग लिया जा सकता है पूर्व में इसके लिए हमें दुसरे जिलो से प्रशिक्षक का इंतजार करना पड़ता था ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जालोर अशोक जी ने बताया की संस्थान जिले में पंचायती राज विभाग से 2016 से ही जुडी हुई है लगातार प्रयास के पश्चात 2018 में बी क्लास प्रशिक्षक प्रमाणित किया था और अब राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान पुन 3-6सितम्बर 19 अस्सिस्मेंट किया गया जिसका परिणाम 7.7.20 को पत्र से प्राप्त हुआ । इसमें अविनाश सक्सेना व नीलाभ सक्सेना को A क्लास प्रशिक्षक व रिटायर्ड पंचायत प्रसार अधिकारी राजीव जी को बी क्लास प्रशिक्षक के रूप में प्रमाणित किया इनके सम्मान से विभाग में ख़ुशी का माहोल है क्युकी विभाग में उच्च स्तरीय अधिकारियो की अपेक्षा राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षको से ट्रेनिग में समय व सहजता की द्रष्टि से उपयुक्त रहेगा सी ई ओ द्वारा बताया की यह जिले के लिए शुभ संकेत है की स्थानीय संस्थाओ का राष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षक के रूप में चयन हो रहा है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जालोर अशोक जी सुथार डिवाई एस. पी. यादव जी ,गिरिश जी माथुर व स्तानीय कम्रचारी सम्मान समाहरोह में उपस्थित रहे ।
Tags
jalore