हेमलियावास को 22 रनों से मात देकर जोड़ दुदौड़ ने मारी बाजी

मारवाड़ जंक्शन(जयवर्धन सिंह)
उपखंड क्षेत्र के जोड़ दुदौड़ में श्री बाबा रामदेव युवा मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित हुई चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। फाईनल मैच हेमलियावास व जोड़ दुदौड़ के बिच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जोड़ दुदौड़ ने हेमलियावास को 22 रनों से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया व हेमलियावास रनर अप रही। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच सुरेश जवारीलाल चुने गए।
आयोजनकर्ता वार्डपंच गोरधन ने बताया की प्रतियोगिता में आस - पास के क्षेत्रीय गांवो से 20 टिमों ने हिस्सा लिया। पूर्व सरपंच चैन सिंह भाटी ने बताया की खेल से ही शारीरिक व मानसिक विकास संभव हैं। 
और नया पुराने