जन-आधार कार्ड एवं ईमित्र सेवाओं को लेकर बैठक आयोजित



एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम


जालोर 17 जुलाई। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन-सुविधा केन्द्र में जन-आधार कार्ड वितरण एवं ईमित्र सेवाओं को लेकर जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जालोर के एसीपी (उपनिदेशक) प्रवीण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 
 जालोर शहर में संचालित ई-मित्र संचालकों को जन-आधार कार्ड शीघ्र वितरित करने के निर्देश प्रदान किए गए। उप निदेशक प्रवीण कुमार वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी ईमित्र संचालकों को जन-आधार कार्डों को निःशुल्क वितरण करने एवं ई-मित्र सेवाओं के लिए नागरिकों से निर्धारित से अधिक शुल्क नहीं लेने के लिए पाबन्द किया गया। उन्होंने ईमित्र केन्द्र पर को-ब्रान्डेड बैनर, रेट लिस्ट आवश्यक रूप से लगाने के लिए सभी को निर्देश दिए। निर्धारित से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत प्राप्त होने पर ई-मित्र के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही गई।
 उक्त बैठक में सभी ईमित्र संचालकों को कोराना से बचाव हेतु जागरूक रहने एवं मास्क, हेन्ड सेनेटाईजर का उपयोग करने हेतु पाबन्द किया गया है। उन्हें कहा गया कि केन्द्र पर कोई भी ग्राहक बिना मास्क के प्रवेश नहीं करें। 
         बैठक में सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र कुमार बालोत, सूचना सहायक चम्पालाल माली, जगदीश कुमार सिंधल एवं ईमित्र एलएसपी राजेन्द्र जैन, निलेश सैनी, महेन्द्रकुमार, फरीद मोहम्मद, भागीरथ एवं ईमित्र कियोस्क धारक उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook