बीजापुर क्रिकेट प्रिमियर लीग का समापन


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली:बाली उपखण्ड क्षेत्र के बीजापुर में आठ दिवसीय बीजापुर क्रिकेट प्रिमियर लीग का मंगलवार को समापन हुआ। जिसमें आशापुरा सीरोड़ी फाइनल विजेता और बिग बॉस बीजापुर उपविजेता रही। दोनों टीमो को नकद पुरस्कार और क्रिकेट ट्रॉफी से सम्मानित किया । क़रीब 45 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में बीसीपीएल कमेटी के सदस्य रविन्द्र सिंह राजपुरोहित आर, रविन्द्र सिंह राजपुरोहित पी, राकेश मेवाड़ा, संग्राम सिंह ,साबाज पठान, चन्दन गहलोत  और ग्रामवासियों ने सहयोग किया।समापन के मौके पर भवानी सिंह बीजापुर, टीम के खिलाडी ,आयोजन कमेटी समेत कई अन्य ग्रामीण लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook