एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्र | रेवदर के समाजसेवी दानदाता प्रताप भाई पुरोहित के राजरत्न सोसायटी वासणा अहमदाबाद में विधायक राकेश शाह के मुख्य अतिथि में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक पेड़ लगाकर उसमें नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया ।इस दौरान नगरसेवक अमित शाह,आशिष पटेल स्नेहा बेन परमार जयश्री बेन जागरीया आदी मौजूद रहें । विधायक शाह ने वृक्ष को जीवन का आधार बताते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की । समाजसेवी प्रताप पुरोहित रेवदर ने जीवन जीने के लिए वृक्ष को आवश्यक बताते हुए पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी बताया साथ ही पुरोहित ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Tags
kalandri