श्रावण के दुसरे सोमवार को किया रुद्राभिषेक एवं पुष्प श्रृंगार
कपिल त्रिवेदी ओटवाला
निकतवती रेवतड़ा गांव में दुदेश्वर महादेव मंदिर में आसुतोष शिव का रुद्राभिषेक किया गया। भामाशाह के सहयोग से पुरे मंदिर कोपुष्पो से सजाया गया। जगह जगह द्वार पर तोरण भी सजाये गये।
शास्त्री पुष्पदत्त दवे के आचार्यतत्व में श्रावण मास में एक विशेष रुद्र अनुष्ठान रखा गया।
जिसमे नित्य शिव गौरी पूजन, श्रृंगार शिव साधना एवं रुद्राभिषेक किया जाता है।
कोरोना महामारी को देखते हुये दर्शनार्थियों को मंदिर में आवश्यक कार्य पर ही आना एवं मंदिर में इकट्ठे होने पर पूर्ण पाबन्दी लगाईगई है।
Tags
Revatara