सहायक विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया
एक आईना भारत/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के ग्राम पंचायत ठीकरिया मीणान के गांव गुजरहेडा में कुछ लोगों द्वारा रास्ते में अतिक्रमण करके रास्ता रोकने की सुचना चाकसू पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी को मिलते ही अधिकारी तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नोटिस मिलने के उपरांत भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुधवार को विकास अधिकारी ओमप्रकाश साहरण के निर्देशानुसार कोटखावदा पुलिस थाना जाप्ते के साथ गुजरहेडा गांव पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग से पटवारी गिरदावर के द्वारा मौके पर आबादी भूमि का सीमाज्ञान करवाकर चिह्नित अतिक्रमण को हटाते हुए रास्ता खुलवाया दिया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान मौके पर पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़, चन्दालाल मीणा सहायक विकास अधिकारी रामषक्श चौधरी सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार मीणा एवं कोटखावदा थाना पुलिस जाब्ता मौजूद रहे हैं
Tags
chaksu