पूर्व मंत्री बिना काक के बयान पर बवाल


एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

सुमेरपुर:- पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बीना काक द्वारा "मूछा मुछा" रो फर्क में 2 समाजो से तुलना करके देवासी समाज को निम्न स्तर का बताया जिसको लेकर देवासी समाज मे भारी रोष व्याप्त हैं
जिसको लेकर आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल नागौर सांसद   ने  कहां की समाचार पत्रों व देवासी समाज के  प्रतिनिधियों द्वारा राजस्थान में वर्तमान सरकार के दल की नेता पूर्व मंत्री श्रीमती बीना काक द्वारा देवासी समाज को लेकर अनगर्ल टिप्पणी करने की जानकारी संज्ञान में आई है जो एक निंदनीय   हैं ,उन्हें अविलंब देवासी समाज से माफी मांगने की जरूरत है ! इसी दौरान सोशल मीडिया पर आरएलपी रैसलर  सन्नी
जाट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रदेश मंत्री ने भी इस बयान पर बिना काक को  माफी मांगने  की बात कही !
और नया पुराने