रूपावास राजपुरोहितान में भगवान महादेव को मनाया गया
सोजत सिटी के रूपावास राजपुरोहितान के छोटे तालाब पर महादेव मंदिर पर रात्रि जागरण कर बरसात के लिये देवताओ के राजा इन्द्र भगवान को खुश कर बरसात का आह्वान किया गया इस जागरण में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी भाइयों को जागरण कर्ता युवा टीम की तरफ से खूब-खूब धन्यवाद व सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया समाज सेवी मनोहर सिंह ने बताया की कोरोना से संबंधित सरकारी नियमों का पालन करते हुए गांव के सभी भाइयो व प्रवासी भक्तो के सहयोग से बहुत ही अच्छी जागरण हुई, इस सत्संग की शुरुआत शंकर भगवान को घी व् नारियल की ज्योति प्रज्वलित कर सभी के सुख और समृद्धि की शुभकामनाओं के साथ भजनसम्राट तेजसिंह राजपुरोहित द्वारा गणपति वंदना से की गई इसी की कड़ी में बाल गायिका भाग्यश्री ने अपनी सुरीली में आवाज में शिवजी के बहुत ही सुन्दर भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्द कर दिया इस सत्संग में भजन कलाकार चुन्नीलाल सिंह, शिवलाल सिंह, घीसु सिंह, रूपसिंह, पूनमदास वैष्णव द्वारा एक से बढ़कर एक शंकर भगवान के भजनो की प्रस्तुतिया देकर सभी श्रोताओ को सुबह तक जागरण में रुकने को मजबूर कर दिया इस जागरण में महादेव मंडल के युवाओं द्वारा रात भर काम में विशेष सहयोग कर सेवाभाव का परिचय दिया, एवं कवि दलपत सिंह द्वारा दो लाइने कहीं गई.
*आज ईन्दर ने औळभौ
धरती रौ धीरज टुटो है
आकाशां अटकी ऑखलीयाॅ रो
आज आसरो टुटो है
इस आयोजन में धार्मिक भावना से जुड़कर सेवा में लगे सभी युवाओं द्वारा किये गये सेवा कार्यो की नैन सिंह भंवरसिंह मांगीलालसिंह प्रतापसिंह ए मनोहरसिंह एफ. मान सिंह, अनिल वैष्णव, मनोहर सिंह, राजू सिंह, महावीर सिंह, पर्वत सिंह, प्रकाश सिंह, रतन सिंह, विक्रम सिंह गोविंद सिंह, मोहन सिंह, मदन सिंह, सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे
Tags
pali sojat