पांथेडी हत्याकांड संगीता देवासी के लिए न्याय - लक्ष्मण देवासी

  एक आईना भारत

जालोर  जिले के सायला तहसील के  पांथेडी  गांव की ताजा ताजा घटना , 
कलेजा नहीं कांप उठे तो अपनी अंतरात्मा से कहना !!


उस बच्ची को कितना दर्द हुआ, वो कितनी रोई होगी,
सुन कलेजा फट जाता है, उसकी मां कैसे सोई होगी !!

देखकर जब मासूम बेटियों को मन में सम्मान आता है,
कुछ कमीने वैश्यों को जब मन में हैवान उतर जाता है !!

लोग कहते हैं रेप होते हैं भड़काऊ कपड़े से उन्हें  कैसे समझाऊं ,
क्या कमी रह गई थी इस पोशाक में कौनसी ड्रेस पहनाऊ !!

अब भी नहीं  चेते तो खबरदार एक  दिन ऐसा आएगा, 
जब इस भूमि पर  प्रभु भी बेटी देने  से घबराएगा !!

कितनी संगीता, प्रियंका , ट्विंकल, और निर्भया होगी,
कितनी बेटियों को ज़ुल्म की किल्लत सहनी होगी  !!

जान लेने वाले दरिंदों को जीने का कोई अधिकार नहीं  !
काट दो  ऐसे  पापी को सभ्य समाज उनका स्थान  नहीं !!


🖋️ लक्ष्मण देवासी  सेनणी नागौर
और नया पुराने