पांथेडी में हुई घटना को लेकर एबीवीपी आहोर ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

एक आयना भारत

आहोर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई-आहोर द्वारा पाथेडीं गांव में बहन संगीता देवासी के साथ घटित घटना के दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने व बहन संगिता देवासी को न्याय दिलवाने हेतु मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम तहसीलदार आहोर को ज्ञापन सौंपा गया।।
ज्ञापन में बताया कि जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के पाथेडी गांव में जो घटना बहन संगीता के साथ हुई है, उससे पुरे जिले व राज्य में असंतोष व्याप्त है। इस घटना से राजस्थान की छवि पुरे दैशभर में घुमिल हुई है। इस बहन के साथ जो हुआ है इससे प्रदेशभर में नारियां भयभीत हैं। वें अपने आप को सुरक्षित महुसूस नहीं कर रहीं हैं। अतः अभाविप इकाई आहोर ( जालोर )  इस घटना की घोर निंदा करता है। व बहन संगिता के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करती है। तथा राजस्थान सरकार से मांग करती है कि वह शीघ्र से शीघ्र इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर से कठोर सजा दें ताकि भविष्य में कोई ऐसे अपराध की गलती ना करें।।
इस मोके पर नगर अध्यक्ष कैलाश जीनगर, नगर मंत्री प्रविण गर्ग, प्रातं कार्यकारिणी सदस्य श्रवण माली, नगर सह मंत्री विक्रम मेघवाल , नरेश माली , जिला कलां मंच सह प्रमुख प्रविण माली, नगर sfs सह संयोजक मनोज प्रजापत, नगर sfd संयोजक गोपाल चोधरी, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष विजय गर्ग , पुर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विनोद मालवीय, हिन्दू युवा वाहिनी पुर्व तहसील अध्यक्ष प्रविण देवासी , भंवर कुमार, महेंद्र कुमार, महावीर सिंह सहित उपस्थित रहें।।
और नया पुराने