विधायक राजपुरोहित की प्रेरणा से खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
एक आईना भारत
प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर
आहोर विधायक क्षेत्र के गांव मोहिवाड़ा में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से नॉवेल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ज़ेनमोनिक्स सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड एंड हेल्प फाउंडेशन की तरफ से जरूरत मंद लोगों को राशन सामग्री के किट वितरित किये गए ,इस दौरान विधायक ने सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा मुँह पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा इस संक्रमित वायरस महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शंकरभारती,कांतिलाल राजपुरोहित,सयद कन्नम , सयद फेज , तारसिंह राजपुरोहित , मंगलसिंह , भरत राजपुरोहित , छगन लखारा , मंगेश राजपुरोहित , प्रकाशसिंह , श्रवण सिंह , विशनसिंह , अशोक चौधरी आदि कई कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे।
Tags
ahore