गहलोत थोड़ी देर में जा सकते हैं विधायकों के साथ राजभवन , हालात ठीक रहे तो पायलट सीएम बन सकते हैं- भाजपा


राजस्थान में सियासी घमासान का शुक्रवार को 15वां दिन है। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, 'यदि हालात अच्छे रहे तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने इसे ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। मामला फिलहाल कोर्ट में और इसलिए कोई बयान देना जल्दबाजी होगी। सबसे पहले, यह सचिन पायलट को तय करना है कि उनका अगला कदम क्या होगा और उसके बाद फिर हम विचार करेंगे।' 

न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पूनिया से उन हालात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीती में कई समीकरण बनते हैं। छोटे दल के लोग भी मुख्यमंत्री बनते हैं। हालांकि, भाजपा ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

24 घंटे में दूसरी बार राज्यपाल से मिल सकते हैं गहलोत 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ देर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिल सकते हैं। यह उनकी 24 घंटे में उनसे दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले गहलोत ने गुरुवार देर रात राज्यपाल से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों के बीच विशेष सत्र बुलाने पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह सत्र शुरू किया जा सकता है

गजेंद्र सिंह ने लिखा- सिर्फ फिल्में नहीं देखें अच्छे धार्मिक उपदेश सुनें

केंद्र मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट-  गहलोत जी से अनुरोध है कि होटल में सिर्फ फिल्में नहीं देखें अच्छे धार्मिक उपदेश सुनें और राज्य की चिंता करें!

और नया पुराने