फर्जी दुल्हन से शादी करवाकर रुपए हड़पने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
सायला. पुलिस ने फर्जी शादी करवाकर रुपए हड़पने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। सायला थानाप्रभारी सवाईसिंह की ओर से गठित टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुनील कुमार मय जाब्ता ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार विराणा निवासी प्रार्थी भीमसिंह राजपुरोहित ने पुरोहित जाति की लड़की बताकर 15 लाख रुपए लेकर जोगी कालबेलिया जाति की लड़की से शादी करवाकर धोखाधड़ी करने व अमानत में खयानत को लेकर परिवाद पेश किया था। प्रकरण में फरार दसवें आरोपी देचू जोधपुर ग्रामीण थानांतर्गत बुकडिय़ा निवासी नारायणसिंह पुत्र खींवसिंह राजपुरोहित को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अब तक मुख्य आरोपी सहित सहयोगियों व फर्जी दुल्हन को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी पूर्वक हड़प की गई राशि बरामद की जा चुकी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल भजनलाल, वीरमसिंह, मोहनलाल व किशनलाल जालोर साथ थे।9 आरोपी पकड़े जा चुके हैं पहलेमामले में पूर्व में 9 आरोपित पकड़े जा चुके हैं। इनमें राइकों की ढाणी पाली निवासी धापू कंवर उर्फ धापूबाई पत्नी स्व. दौलतसिंह राजपुरोहितए, रायपुर के वाडिय़ा निवासी लक्ष्मी उर्फ प्रिया पुत्री रूपा उर्फ रूपलाल कालबेलिया, देरिया मण्डली निवासी मांगूसिंह पुत्र रामसिंह राजगुरु राजपुरोहित, पटाउकल्ला पचपदरा निवासी शिवसिंह पुत्र हड़मानसिंह उर्फ हड़मतसिंह राजपुरोहित, सुमेश्वर शेरगढ़ निवासी जसवंतसिंह उर्फ जसराज पुत्र खीवसिंह सेवड़ राजपुरोहित, सुमेश्वर हाल कलाऊ निवासी धन्नसिंह पुत्र भंवरसिंह सेवड़ राजपुरोहित, वायद निवासी गीताकंवर पत्नी स्व. मोहनसिंह राजपुरोहित, लालपुरा राशमी निवासी चेनिया उर्फ राजू उर्फ राजेश पुत्र घीसालाल नायक व धनला मारवाड़ जंक्शन निवासी पूजा कंवर पत्नी भरतसिंह पुरोहित शामिल हैं।