एबीवीपी ने महिला कॉलेज की मांग को लेकर सुंदरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय अतिरिक्त जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री को जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा! भोमसिह सुन्दरा ने बताया कि महिला महाविद्यालय बाड़मेर मे यु जी के अन्दर इतिहास विषय एव हिन्दी अलग अलग सैक्सन के अन्दर है ऐसे मे विद्यार्थी को मनपसंद विषय चुनने मे कठिनाई का सामना करना पडता है शिक्षा मंत्रालय से मांग है कि इसे एक सेक्शन मे किया जाये जिसे विद्यार्थियों को अध्ययन मे आसानी हो ! प्रांत कार्यकारणी सदस्य भारती माहेश्वरी ने बताया कि अच्छे अंक से उतीर्ण होने के बाद भी जब छात्राओं को अपनी इच्छा अनुसार विषय नही मिलता है तो उन्हे मजबूरन निजि महाविद्यालय मे जाना पडता है जहा उन्हे अधिक फिश देनी पड़ती है! प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रवीणसिह मीठडी ने बताया की बाड़मेर के अन्दर अधिकतम विधालयो मे हिन्दी इतिहास एव राजनीति विषय उपलब्ध होता है ऐसे मे महाविद्यालय मे आकर उसे अलग विषय मे अध्ययन करने मे कठिनाई का सामना करना पडता है सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए की विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो इस दौरान प्रिंस शारदा, विजय शर्मा, स्वरूपी सुथार, जया शर्मा, सीमा जांगिड़ ,महेंद्रसिंह मीठड़ा, विक्रम बीजासर ,भोपालसिंह , अजयपालसिंह , सवाईसिंह, महेंद्रसिंह मुनाबाव ,अभिषेक गौड़ आदि एबीवीपी के पदाधिकारी उपस्थित रहे!
Tags
jalore