#Jalore कल से सात दिन का लॉकडाउन

#BHINMAL कल से सात दिन का लॉकडाउन

कल से सात दिन का लॉकडाउन

जालोर. कोविड का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन हालातों के बीच अब भीनमाल शहर में फिर से 7 दिन लॉक डाउन किया जाएगा। 7 दिन के सख्त लॉकडाउन को लेकर व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। बैठक में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि सात दिन के लॉकडाउन में किराणे की दुकानें भी बंद रहेगी। लॉकडाउन के दौरान सब्जी, दूध पॉर्लर, बैंक, चिकित्सालय व मेडिकल शॉप ही शुरू रहेंगे। प्रदेशभर में बढ़ रहे कोविड़-19 संक्रमण के मामले को लेकर जिला कलक्टर की ओर से निर्णय लिया गया है। एसडीएम मीना ने बताया कि लॉकडाउन का आदेश शनिवार को जिला कलक्टर जारी करेंगे। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश माहेश्वरी सहित आधा दर्जन दुकानदार मौजूद थे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook