नगर परिषद का सफाई अभियान

*नगर परिषद का सफाई अभियान*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

जालोर 18 जुलाई। नगर परिषद के सुफाई निरीक्षक महावीर धोरू के दिशा-निर्देशन में 150 सफाई कर्मियों की टीम ने वर्षा ऋतु में सफाई अभियान को तेजी से चलाने का संकल्प किया है। विगत दो दिनों में सफाई कर्मियों की टीम प्रातः से ही सफाई व्यवस्था में जुटी रहकर दो पारियों में कार्यरत है। 
         शनिवार को वार्ड नं. एक में जे.सी.बी. से बबूल की सफाई करवाई। विवेकानंद स्कूल वाली गली से झाड़ियों को कटवाया गया। सफाई कार्मिक रामलाल ने विद्युत नगर कॉलोनी में रैंप के नीचे ब्लॉक को खोलकर पानी निकासी को दुरूस्त किया। वार्डों में से आज भी कीचड़ निकाला गया। मुख्य नालों की सफाई का कार्य जारी है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook