पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
सायला(जालोर): सायला थाना क्षेत्र के पांथेडी में शुक्रवार को एक युवती का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है. इस मामले में युवती के परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. सायला पुलिस थाने को पांथेडी में ओरण भूमि में एक युवती के शव को फंदे लटकने की सूचना मिली. सूचना पर थानाधिकारी सवाईसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे.
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी:
घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को नीचे उतारकर सायला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचाया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग भी सायला पहुंचे. जबकि मृतका की गुरुवार को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर सामूहिक गैंगरेप कर शव को फंदे पर लटकाया है.
बंधक बनाकर उसके साथ गैंग रेप की सम्भावना:
इस सम्बंध में मृतका के ताऊ ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि काकाई बहन मजदूरी का कार्य करती थी. गांव के ही रतनाराम पुत्र हटा मेघवाल मृतका का पीछा कर मोबाईल पर जबरदस्ती बाते भी करता था. वहीं कई बार दुष्कर्म भी किया था. 15-16 जुलाई की मध्य रात्रि को आरोपी ने घर से बहला फुसलाकर गांव के बाहर ले गए. अन्य साथियो जितेंद्र कुमार पुत्र कदाराम राम मेघवाल, जेंनता राम पुत्र मोंगा राम मेघवाल, भीखाराम पुत्र चतरा राम मेघवाल व इंद्रसिंह पुत्र जयसिंह के साथ बंधक बनाकर उसके साथ गैंग रेप की सम्भावना है. बाद में इन लोगों ने सबूत नष्ट करने के लिए हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया जो आत्महत्या प्रतीत नही हो रही है. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. मामले की जांच महिला थाना जालोर पुलिस उप अधीक्षक कैलाश विश्नोई प्रभारी महिला अत्याचार निवारण सेल को सौंपी गई है.
Tags
sayala