पाथेड़ी में गुम हुई युवती का दूसरे दिन गोचर भूमि में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने के शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पाथेड़ी में गुम हुई युवती का दूसरे दिन गोचर भूमि में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने के शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस थाने के आगे हजारो की सख्या में पहुचे लोग

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम



सायला जालोर

सायला थाना क्षेत्र के पाथेड़ी में गुम हुई युवती का दूसरे दिन गोचर भूमि में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने के शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पाथेड़ी निवासी संगीता पुत्री रतनाराम देवासी का शव मिलने के बाद शुक्रवार को सायला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था।
शनिवार को सुबह से ही क्षेत्र सहित जिलेभर से देवासी समाज के लोगो व अन्य लोगो का पुलिस थाने के बाहर जमा होना शुरू हो गया था।
जो पुलिस थाने के आगे स्टेट हाइवे को जाम करने की कोशिश करने लगे तो पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग व थानाधिकारी सवाईसिंह ने समझाईश कर रास्ते को खुलवाया।बाद में सांसद देवजी पटेल अस्पताल पहुचे।अस्पताल पहुचकर बीसीएमओ डॉ रघुनंदन विश्नोई से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि की जानकारी ली।साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह व उपाधीक्षक सियाग से घटना व पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली।वही सियाग ने पुलिस द्वारा परिजनों की रिपोर्ट आधार पुलिस की ओर से किए जा रहे अनुसंधान की जानकारी दी।वही सांसद ने निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही।वही आक्रोशित भीड़ बार बार रास्ता जाम करने की कोशिश करती रही।जिन्हें पुलिस बार बार हटाती रही।साथ ही एक बार पुलिस झड़प भी हुई।भीड़ द्वारा वाहनो के साथ तोड़फोड़ की।सायला में स्थिती तनावपूर्ण होने पर जिलेभर सहित जालोर से पुलिस बल सायला पहुचा।
वही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह सायला पहुचे।अस्पताल के बाहर समाज के लोगो से बात करने की कोशिश की लेकिन भीड़ उतेजित होने पर सीधे थाने पहुचे।इस दौरान बागोड़ा एसडीएम मृदुला शेखावत, भीनमाल डिप्टी लाभूराम चौधरी,  तहसीलदार मदाराम पटेल,सांचोर थानाधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित,भूपेंद्र देवासी,नायब तहसीलदार गणपतसिंह जोधा,पाथेड़ी सरपंच मीरा देवासी ,गोपाल देवासी आदि मौजूद थे।वही देर शाम को कलेक्टर एसपी के आश्वासन पर परिजन व अन्य समाज बन्धु शव उठाने को राजी हुए।साथ ही पुलिस ने पांच संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लाया है।
घटना के बाद सायला पुलिस थाने के बाहर जमा परिजनों व देवासी समाज के लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त था।
परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को मुकदमा जिन धाराओं में दर्ज है।उन्ही में तत्काल प्रभाव से दर्ज की जाए।साथ ही पुनः नवीन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाए।पुलिस अधिकारी बार बार निष्पक्ष कार्रवाई की बात कहती रही।लेकिन परिजन नही माने।वही एसएफएल टीम भी जोधपुर से घटनास्थल की जांच के लिए सायला पहुची।
और नया पुराने