उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जालोर पहुंची


एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

जालोर 22 जुलाई। शहर में उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की प्रशिक्षित टीम जोधपुर से जालोर पहुंच चुकी है। इसमें एक ट्रेंड फोरेस्टर एवं गार्ड है, इनके सहयोग के लिए विभाग एवं नगर परिषद के कार्मिकों को लगाया गया है। इन्हें बंदर पकड़ने के लिए चल पिंजरा घर और पकड़ने के लिए आवश्यक संयंत्र उपलब्ध करवाये गये हैं।
        उप वन संरक्षक मंगल सिंह ने शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि जैसे ही उन्हें बंदर दिखें तो तुरन्त मो.नं. 9413090882 या दूरभाष नं. 02973-222373 अथवा नगर परिषद के सफाई निरीक्षक मोहन धारू को मो. नं. 9783417608 पर दें, जिससे समय पर बंदरों को पकड़ा जा सके।
और नया पुराने