भंवरलाल परमार ने हरियाली आवासीय विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर किया पदभार ग्रहण

भंवरलाल परमार ने हरियाली आवासीय विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर किया पदभार ग्रहण
एक आईना भारत 
उम्मेदपुर (विक्रमसिंह पचानवा) हरियाली में स्थित निष्क्रमणीय पशुपालक आवासीय विद्यालय हरियाली में प्रधानाचार्य पद पर भंवरलाल परमार को पदभार ग्रहण करने पर सरपंच बलाराम  देवासी द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत  किया गया
इस दौरान सरपंच देवासी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता हैं।
ग्राम पंचायत डोडियाली की ओर से विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
प्रधानाचार्य भंवरलाल परमार ने कहा कि इस संस्था में पढ़ने वाले छात्र आईएएस आरएएस बनें इस प्रकार उन्हें तैयार किया जाएगा।
व शैक्षणिक क्षेत्र सर्वश्रेष्ठ परिणाम देंगे।ताकि छात्र भविष्य में विद्यालय,समाज व देश का नाम रोशन करें।
प्रवेश प्रकिया की जानकारी ली व समस्त स्टाफ हरियाली आवासीय विद्यालय के साथ शैक्षिक व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की परमार के 
इस मौके पर सरपंच बलाराम देवासी, पंच लुम्बाराम देवासी,सुजाराम देवासी सहित समस्त स्टाफ आवासीय विधालय हरियाली व समस्त तीखी के स्टाफ मौजूद रहे।
और नया पुराने