*विधुत तार गिरने से गाय की मौत*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: बाली उपखंड क्षेत्र बीजापुर गांव में शनिवार सुबह विधुत तार गिरने से एक गाय की मौत हो गयी हैं बताया जा रहा है कि ये गाय चेनाराम देवासी की है प्रत्यक्षदर्शी रमेश सिंह राजगुरु ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख भवानी सिंह राजगुरु को सूचना दी वो तुंरत मौके पर पहुंचकर विधुत विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर मौके पर बुलाया और विधुत तार हटवाने को बोला, सेवाड़ी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई ।जहां लोगो ने बिजली निगम से गाय कै मरने पर मुआवजे की मांग की। डॉ हरि भाउ ने पोस्टमार्टम करवाया व चेनाराम देवासी के परिवार को मुहावजा दिलवाने का भरोसा दिया ।मौके पर मौजूद ,सेवाड़ी पुलिस प्रशासन ,डॉ हरि भाउ बिजापुर, भवानी सिंह राजगुरु ,विक्रम सिंह ,भीम सिंह ,राजेंद्र सिंह , प्रदीप वैष्णव ,किरण सिंह ,आदि मौजूद रहे ,,
Tags
pali