पोथेडी प्रकरण मे आरोपियो को कड़ी सजा हेतु ज्ञापन सौपा*

*पोथेडी प्रकरण मे आरोपियो को कड़ी सजा हेतु ज्ञापन सौपा*

जालोर 
रिपोर्ट पदमाराम

   जालोर पूर्व विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल सहित समाजसेवीयो ने हाल हीं हुए पोथेडी प्रकरण को लेकर  मुख्यमंत्री महोदय के नाम  जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपा । 
          *ज्ञापन मे  श्रीमति अमृता मेघवाल ने  पोथेडी प्रकरण को लेकर मामले की निष्पक्ष जाँच कर अपराधियो को कडी से कडी सजा दिलवाने की राजस्थान मुख्यमंत्री महोदय व जिला कलेक्टर महोदय , पुलिस अधीक्षक महोदय से माँग की , वही उन्होने मीडिया से रूबरू होकर बताया की जालोर एक शांत जिला हैं , यहा ऐसी घटना होना बेहद हीं चिन्तन का विषय हैं , जालोर जिले मे कहि छोटी छोटी ढाणिया व ग्राम हैं जहा बेटियो को अकेली हीं विभिन्न आवश्यक कार्य व शिक्षा के लिए आना जाना होता हैं , ऐसे राक्षस प्रवृति के इंसानो  को फांसी की सजा सरकार द्वारा देनी चाहिऐ ताकि मानव भक्षक और पेदा नही हो और अपराध नही बढ़े । 
       वही उन्होने हर सम्मभ्वत  पीड़ित परिवार को मदद देने की बात कहि ॥ 

         ज्ञापन सौंपते वक्त उपसभापति अंबालाल व्यास , श्रीपाल सिंह राणावत , ओबाराम देवासी , भीखाराम प्रजापत , राजू परिहार , किशन सुन्देशा ,टीकम माली ,  हुक्मीचंद सोलंकी ,जालम उर्फ इंद्र सिंह गुर्जर , एडवोकेट केशर सिंह , विजय व्यास ,  भावेश , संजय रावल , रमेश बारूपाल मुश्ताक नीलगर , मेहबूब मिस्त्री , आसिफ खोखर ,  पार्षद दिनेश बारोट , गीता बारोट , पिंकी , सहित कहि जाने ज्ञापन सौंपते समय  उपस्थित थे
और नया पुराने