सिवाना में पॉजिटिव आये व्यक्ति को 108 में समदड़ी कोविड केअर सेंटर भेजा गया ।

सिवाना में पॉजिटिव आये व्यक्ति को 108 में समदड़ी कोविड केअर सेंटर भेजा गया ।

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कस्बे के स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास में पांच अगस्त को कोरोना जांच के 74 सैंपल में से 10 पॉजिटिव और 64 नेगेटिव आए हैं! सिवाना कस्बे में एक, कुसीप में एक, मेली में चार, एवं देवंदी में एक ही परिवार के चार पॉजिटिव आए हैं!    पॉजिटिव आए व्यक्तियों को सिवाना मेडिकल टीम सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवदत्त बोडा़ एवं वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रोशन लाल माथुर ने  सभी के घर पहुंचकर सभी को 108 की सहायता से समदड़ी कोविड़ केयर सेन्टर भेजा!
और नया पुराने