33 केवी विद्युत लाइन के लिए लगे खंबे को यथावत रखने हेतु सहायक अभियंता को ज्ञापन

एक आईना भारत


आहोर । जालौर जिले की तहसील आहोर की पंचायत समिति के सामने लगी 33kv हैवी विद्युत लाइन के लिए लगे खंबे को यथावत रखने हेतु व्यापारियों ने मिलकर सहायक अभियंता आहोर धर्मेंद्र प्रजापत को ज्ञापन दिया  । प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति आहोर के सामने की गली के नुक्कड़ पर लगे खंभों को विद्युत विभाग कर्मचारियों के द्वारा पंचायत समिति आहोर के सामने बनी दुकानों के आगे लगाने को लेकर दुकानदारों द्वारा सहायक अभियंता प्रजापति को ज्ञापन देकर उन्हें यथावत रखने हेतु आग्रह किया गया दुकानदारों का कहना है कि अगर वह खंभे हमारी दुकानों के आगे लगाए जाते हैं तो इससे हमारे व्यापार एवं आने वाले ग्राहकों को पर भी असर पड़ेगा । कोरोना को लेकर लगे लोके डाउन की वजह से व्यापार में वैसे भी मंदी का दौर चल रहा है उसमें अगर यह खंभे दुकानों के आगे लगा दिए गए तो उससे दुकानदारों के व्यापार पर अत्यधिक असर पड़ेगा जिसे लेकर दुकानदारों द्वारा उन्हें यथावत रखने के लिए यह ज्ञापन दिया गया । इस मौके पर हंसाराम घांची, भरत प्रजापत, किशोर सोनी, अकील, मोहन सिंह, बलदेव कुमावत, दिलीप सोनी एवं हितेश कुमार मौजूद रहे ।

एक व्यक्ति के कहने पर उचित स्थान पर लगे खंभों को हटाया जा रहा 
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदारों का कहना है कि जिस गली के नुक्कड़ पर यह खंभे लगा रखे हैं वहां किसी अनजान व्यक्ति की जमीन है इस हेतु उसके कहने पर वहां लगे खंभों को हटाकर दुकानों के आगे खाली पड़ी जमीन पर रास्ते के बीचोंबीच लगाया जा रहा है ।
और नया पुराने