सरपंच दाधीच ने किया नरेगा कार्य का निरीक्षण
खौड मे सरपंच दाधीच ने नरेगा श्रमिकों की जानी समस्याएं
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: खौड ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे नरेगा कार्य का निरीक्षण बुधवार को सरपंच दुर्गा दाधीच ने किया | इस दौरान सरपंच दाधीच ने मेटो के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की | वही केरीया नाडी मे चल रहे नरेगा कार्य का निरीक्षण कर मेट से टास्क के अनुसार कार्य करवाने, उचित छाया- पानी की व्यवस्था सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए| साथ ही नरेगा श्रमिकों को सोशल दूरी बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने को कहा | इस दौरान पूर्व सरपंच रुपेश दाधिच ने नरेगा श्रमिकों को मास्क लगाने व कोरोना महामारी में अपने परिवार का ख्याल रखने को कहा | जिससे बीमारी से बचा जा सकता है| इस अवसर पर सरपंच दुर्गा दाधीच, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, नरेगा मेट ओम प्रकाश रेगर, पूरण कुमार, धन्नाराम, आदि मौजूद रहै |
Tags
pali