*राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर जय जय श्री राम नाम से गूंज उठा बसंत गांव*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली : जिले के बसंत गांव में जो आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ इस अवसर पर बसंत के समस्त ग्राम वासियों ने आज हर्ष और उल्लास से जुलूस निकाला और श्री हनुमान मंदिर पर आरती की क्योंकि हनुमान जी भगवान ही श्री राम जी के रक्षक और हर समय कदम से कदम साथ चलने वाले भगवान को आज याद किया और पूरे गांव के युवा और समस्त ग्राम वासियों ने पूरे गांव के अंदर जुलूस निकाला भगवे रंग में पूरे बसंत गांव के जय जय श्री राम का नारा और जय श्री हनुमान का नारा लगाते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारों से पुरा गांव गूंज उठा। पाँच सो वर्ष से हर हिंदू और हर राम भक्तों की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो जिसकी नीव आज प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा रखी गई और जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा सबसे हर हिंदू को एक शांति का सुकून मिला।जो सत्य है, जो सनातन है, जो अक्षर हैं, जो स्वर हैं, जो रोम रोम में हैं, जो श्वास हैं, जो अगोचर हैं, जो अनल हैं जो अनिल हैं, जो समस्त सृष्टि के आधार हैं, जो हर जीव की आत्मा हैं।
Tags
pali