सड़क पर गड्डा होने से राहगीरों को परेशानी
एक आईना भारत
चाकसू:- (संवाददाता अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के गढ़ का बास वार्ड नंबर 4 में आम रास्ते में बने नाले पर गड्ढा होने से आम जनों को परेशानी हो रही है वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में आने जाने वाले लोगों को अचानक गड्डा दिखाई नहीं देने पर कभी भी हादसा हो सकता है
Tags
ChaksuJaipur