अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर खरोकडा में जश्न, श्रीराम नारे से गुंजा पुरा गांव
युवाओं में दिखा भारी उत्साह, एक-दूसरे को दी बधाई
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन से गांव खरोकडा में जश्न का माहौल हैं गांव के युवा फटाके फोडकर तो कहीं लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस खुशी में खौड मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने गांव के चौक चोराह पर फटाके फोडकर जयश्री राम के नारे से जय घोष किया। गांव के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। गांव के युवाओं ने जिस तरह से उल्लास दिखाया लग रहा था कि मानो आज ही दिवाली है उत्साह और उमंग का आलम यह था कि पुरे गांव में श्री राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होते ही गांव में फटाके छूट रहे थे। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कहा कि सदियों से जिस राम मंदिर का इंतजार था आज वह इंतजार खत्म हुआ। युवाओं ने कहा कि इस कोरोना के चलते हमलोग ज्यादा आयोजन नहीं कर पाए नहीं तो अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष में भव्य आयोजन रखते। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने सभी राम भक्तों की दी बधाई।
Tags
pali