एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
सोजत बीसीएमओ की टीमों द्वारा सेम्पलिंग के दौरान 77 लोगो की सेम्पलिंग हुई*
सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार राजोला के चोपड़ा व लानेरा में दुकानदारो, स्कूल स्टाफ व बाहर से आने वालो की सूची बनाकर सेम्पलिंग की जिसमें दिनेश देवड़ा व प्रवीण कुमार सोलंकी ने चोपड़ा में 43 व कोविड केयर सेंटर सोजत सिटी में 01 व अजय सिंह व जितेंद्र जोशी ने लानेरा में 33 सेम्पल लेकर कुल 77 सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इस मौके डॉ. विजेश चौधरी, डॉ. राकेश सोनी, मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रेमाराम लोहिया, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर लक्मण भारती, जितेंद्र शर्मा, शकुंतला, विजयलक्ष्मी, किशोर कुमार, पारस मल सैन, वाहन चालक फाउलाल, स्कूल स्टाफ व स्थानीय आशा बहनो आदि का सहयोग रहा।
Tags
pali sojat