अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रोली को किया जब्त
एक आईना भारत
उम्मेदपुर (विक्रमसिंह बालोत )
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती हरजी गॉव के चौराया पर जवाई नदी से बजरी खनन कर बजरी परिवहन करते हरजी में दो ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त किया ।जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी उम्मेदपुर के अन्तर्गत हरजी गांव के चौराया पर जवाई नदी से बजरी खनन कर बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर -ट्रॉली को आहोर उपखण्ड अधिकारी मसिगाराम जागिड व उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त कारवाई कर जब्त किया ।पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह जवाई नदी से बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर चालक कमलेशकुमार प्रजापत व राजु भील बजरी परिवहन कर रहे पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर उम्मेदपुर पुलिस चौकी परिसर में रखवाया गया। और अग्रिम कार्रवाही हेतु खनन विभाग को सूचना दी ।
Tags
jalore