सोजत बीसीएमओ की टीमों द्वारा सेम्पलिंग के दौरान 36 लोगो की सेम्पलिंग हुई*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


 सोजत बीसीएमओ की टीमों द्वारा सेम्पलिंग के दौरान 36 लोगो की सेम्पलिंग हुई*



सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी ने बताया की सरदारसमन्द व धाकडी  में आए पोजिटिव का रिपीट व उनके परिवार व संपर्क वालो की सूची बनाकर सेम्पलिंग की जिसमें दिनेश देवड़ा व प्रवीण कुमार सोलंकी ने सरदारसमन्द में 18 व अजय सिंह व जितेंद्र जोशी ने धाकडी में 18 सेम्पल लेकर पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इस मौके डॉ. जिग्नेश सोनी, डॉ. मनोज मैनसन, मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव, ओंकारलाल पालीवाल, कैलाश परिहार, रीना अब्राहम, डीइओ लीलाधर, गणपत, गणपत सैन, पारस मल सैन, वाहन चालक रविप्रकाश सैन व स्थानीय आशा बहनो आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook