झाड़ोलीवीर गांव के क्रिकेट खेल मैदान में पौधरोपण किया, युवाओं ने ली संरक्षण की जिम्मेदारी

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कैलाशनगर | समीप झाड़ोलीवीर गांव में क्रिकेट खेल मैदान में सर्व समाज के युवाओं द्वारा पौधरोपण कार्क्रमआयोजित किया गया। जिसमे गांव के युवाओं ने ली संरक्षण की जिम्मेदारी के साथ ही पौधरोपण के दौरान हितेश सैन ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। पेड़ देश की बहुमूल्य  संपदा होते है, जहां पर जहा पर पेड़ अधिक मात्रा में होते है। वहाँ की जलवायु स्वच्छ होती है। खीम व ललित सुथार ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का विभिन्न अंग है, और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेडों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी । इस दौरान खेल मैदान में पौधरोपण किया गया । कार्क्रम में ललित , खीम, कन्हैयालाल सुथार, श्रवण, उत्तम , बंटी रावल, अमित, कल्पेश बारसा , रवि, दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे।

और नया पुराने