रानी उपखंड अधिकारी ने सुमन चारण को किया सम्मानित
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत आज रानी उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा द्वारा सुमन चारण वार्डन ,कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोड़ को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। सुमन चारण ने कोविड -19में असहाय ओर जरूरतमन्दों को मास्क बनाकर वितरण,राशन किट वितरण, वितरण,भोजन पैकेट वितरण,सेनेटाइजर कार्य,रक्तदान,पशु पक्षियों हेतु परिण्डे,चुग्गा पानी ,इत्यादि में कोरोना योद्दा से रूप में उत्कृष्ट सेवा दी।पाली जिला कलेक्टर 9 जुलाई को,तथा विभन्न सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया ।अगस्त क्रान्ति सप्ताह 9 से 15 अगस्त 2020 उपखंड प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन रानी के तहत अम्बेडकर भवन रानी मेंआयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स, महिलाओं के विभिन्न वर्गों, डॉक्टर, नर्स,शिक्षिका, पुलिस, सफाई कर्मी आदि काे सम्मानित किया गया
Tags
pali