एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
सुमेरपुर:- भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती पावा निवासी मुली देवी पत्नी मदन मीणा को डिलीवरी केस में रक्त की जरूरत थी ! इसी दौरान सोशल मीडिया पर खून की अर्जेंट जरूरत का मैसेज हड़मत देवासी पेणावा
समाज सेवी के पास पहुंचा , तब देवासी तुरंत आधे घण्टे में पहुंचे ! तुरंत मा बेटे की जान बचाई रक्तदान करके ! देवासी ने रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया ना जात पात देखी ! ऐसे ही हड़मत देवासी समाज सेवी हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा में आगे रहते हैं ! देवासी के पुण्य काम की काफी लोगो ने सराहना की !
Tags
pali