वृक्ष हमारे जीवन के अमूल्य अंग है — चौधरी

वृक्ष हमारे जीवन के अमूल्य अंग है — चौधरी 



सिवाना :- ग्राम पंचायत पादरड़ी कल्ला के रा. प्रा. वि.जनेश्वर नगर हरमलपुरा में शुक्रवार को हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने कहा की प्रत्येक नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार पौधे अवश्य रूप से लगाकर बच्चे व शिक्षक मिलकर पौधों की देखभाल करे।चौधरी ने कहा की पौधे हमारे जीवन के अमूल्य अंग है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। पोधो लगाकर उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। इसी क्रम में पीईईओ पीताम्बर धीर पादरडी कल्ला ने कहा की चालू सत्र में 20 प्रतिशत नामांकन वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त अवश्य करे। प्रत्येक गुरुजन बालक बालिकाओ को सस्कारवान शिक्षा देते हुए हुए उनके भविष्य को सफल बनाने में पूर्ण योगदान देने की बात कही। पीईईओ धीर ने कहा की पौधे हमारे धरती के श्रंगार है। पोधो की नियमित देखभाल करने की सीख दी। इस अवसर पर प्रतापराम सिरवी, जसवंतसिंह भायल,प्रवीण कुमार लाखाराम देवासी मोड़ाराम देवासी उपस्थित थे ! 
और नया पुराने