जवाई नदी से अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर -ट्रोली को एएसआई राजेशकुमार ने किया जब्त

जवाई नदी से अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर -ट्रोली को एएसआई राजेशकुमार ने किया जब्त 
एक आईना भारत 
उम्मेदपुर (विक्रमसिंह बालोत) 
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती पचानवा गॉव के पास से गुजर रही जवाई नदी से बजरी खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रोली को  उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार ने किया जब्त ।उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार ने बताया की शुक्रवार को रात्री  पचानवा जवाई नदी में बजरी खनन करने की सुचना मिलने पर पुलिस कांस्टेबल भागिरथ विश्नाई के साथ पचानवा हनुमानजी मन्दिर के पास पंहुचे वहा से एक  ट्रैक्टर -ट्रोली बजरी परिवहन करता पाया गया जो सिरोही जिले के रोवाडा गांव का चालक भीमाराम पुत्र जोगाराम देवासी रोवाड़ा था जो ट्रैक्टर ट्रोली से बजरी परिवहन कर सिरोही जिले में ले जा रहा था। एएसआई राजेशकुमार ने ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर उम्मेदपुर पुलिस चौकी परिसर में रखवाया गया। और  कार्रवाही के लिए खनन विभाग  को सूचना  दी ।
और नया पुराने