कोराना का कहर: कस्बे में तीन कोरोना पॉजिटिव ओर मिले

कोराना का कहर:  कस्बे में तीन कोरोना पॉजिटिव ओर मिले 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कस्बे में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार की देर रात आई रिपोर्ट में पादरू वास निवासी माता पुत्री सहित एक  बच्ची कोरोना पॉजिटिव  मिली हैं। सिवाना आर आर टी टीम वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी डॉ शिव दत्त बोड़ा एवं वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रोशन लाल माथुर ने पॉजिटिव आए परिवार के घर जाकर स्वास्थ्य की जांच कर होम आइसोलेशन  की सलाह दी!वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी शिवदत्त बोड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं, कि अपने घर में रहे बार-बार हाथ धोएं। साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग करें।
और नया पुराने