मंडला गांव से मादाभाकरी जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक परेशान
एक आईना भारत उम्मेदपुर
विक्रम सिंह बालोत
आहोर उपखण्ड का राजस्व गांव मंडला गांव से मादाभाकरी जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त जिससे क्षेत्र के लोगों एवं वाहन चालकों को वाहन चलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पङ रही हैं । रास्ते में कीचड़ होने से हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं ।मंडला निवासी भरतसिह बालोत ने बताया की इस मार्ग से मंडला,आकोरापादर ,उखरङा और चांदराई क्षेत्र के कई गांव आहोर से जुङे हुए हैं । इसके अलावा इस मार्ग पर मादा भाकरी महादेव मंदिर और महा भारत कालीन गजानंद जी मंदिर मंडला गांव में भी लोगों की आस्था का केन्द्र हैं । जिससे श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को इस मार्ग से गुजरने में काफी समस्याओं का सामना करना पङता हैं कई बार इन पानी के गढ्ढों में दुपहिया वाहनों के असंतुलन से गिरकर लोग चोट भी लग जाता हैं ।इसको लेकर कई बार रास्ता ठीक करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों को अवगत करवाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
Tags
ahore