रानी रेलवे फाटक खराब होने से दोनों तरफ लगा जाम, राजपुरोहित ने सरकार में बैठे सत्ताधारीयों पर लगाये गंभीर आरोप




एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली:रानी रेलवे फाटक खराब होने से बुधवार मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाने से चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों का कहना है कि फाटक महिने में कई बार खराब होती रहती हैं पर अभी तक इसका स्थायी समाधान सरकार ने नहीं निकाला हैं जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि नेता बडे बडे वादे करके चले जाते हैं पर मुख्य मार्ग में होने कै कारण लंबा जाम दोनो तरफ लगा रहता है बाईक चालको को परेशानी का सामना करना पड़ता है फाटक बार बार बंद होने से दिन भर वाहनों का दबाव भी अधिक रहता है। दस से पंद्रह मिनट फाटक बंद होने पर वाहनों की कतार लग जाती है। फाटक के खुलते ही वाहन चालक जल्दबाजी में वाहनों को निकालने का प्रयास करते हैं। इससे कई बार रेलवे पटरियों के बीच जाम की स्थिति निर्मित होने से हादसे का डर बना रहता है। नागरिकों ने बताया कि रेलवे फाटक के समीप  बाजार है ओर आवागमन बंद हो जाने से दो पहिया वाहन व छोटे लोडिंग वाहन भी फाटक के खुलने का इंतजार करते है ।पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों से सवाल किया है कि जनता कब तक ऐसी समस्या से जूझती रहेगी इसका स्थायी समाधान कब निकलेगा ।अशोक राजपुरोहित ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं कि भ्रष्ट सिस्टम के चलते आज आम लोगों को इतनी समस्या से सामना करना पड रहा है
और नया पुराने