एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा: सूरतगढ़ कस्बे के उभरते युवा गीतकार राजियासर जस्सी अपने लिखे भजनों से इन दिनों सभी का ध्यान अपनी और खींच रहे हैं पेशे से अध्यापक जस्सी का कहना है कि वर्तमान समय में हमारी युवा पीढ़ी संस्कृति संस्कारों और पोराणिक भजनों से दूर होती जा रही हैं वर्तमान समय में भजनों का स्तर भी गिरने लगा है ऐसे में हमें हमारी युवा पीढ़ी का ध्यान फिर से पोराणिक भजनों की और मोड़ना है जिससे वो हमारे गोरवमयी इतिहास और राजस्थान के कण कण में बसे लोक देवी-देवताओं के बारे में जान सकें । जस्सी के लिखे भजन बाल कलाकार अनिल नागोरी , गजेन्द्र अजमेरा जैसे बड़े कलाकार गा चुके हैं जिसे लाखों लोगों ने देखा और सराहा , जस्सी अब तक मुकुंद घोड़ों सोवणो , कर गयो अमर नाम चेतक , राखी पर बीरा थारी याद सतावै,बणै राम लला रो मंदिर जैसे सुपरहिट भजन लिखे हैं इनके अलावा लोकदेवताओ में रामदेवजी , मेहोजी , जसनाथ जी ,जांभोजी , देवनारायण जी आदि के भजन भी हिट रहे है
Tags
ShreeGAnganagar