रसियावास में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया पौधारोपण


एक आईना भारत। उम्मेदपुर 

उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पावटा के रसियावास कलां ग्राम  की श्मशान भूमि जय मल्लीनाथ मित्र पौधारोपण व मंडल द्वारा श्मशान भूमि पर सफाई अभियान चलाया गया व जिसमें मित्रमंडली के सदस्यों ने साफ सफाई का कार्य कर पर्यावरण संरक्षण की प्रति गांव के लोगों जागरूक करने के लिए कई प्रकार के पेड़-पौधों का रोपण किया गया, इस दौरान मांगूसिंह राजपुरोहित, कुंदनसिंह, हुकमसिंह बालोत, मांगीलाल शर्मा,जवानमल देवाजी, गोविंद कुमार लुबाजी खीमाराम माली, रमेशसिंह, हडमतसिंह राठौड़,सोपाराम देवासी,रमेश कुमार,किशोर, राजेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
और नया पुराने