एक आईना भारत । उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे में स्थित जोधपुर विधुत वितरण निगम कार्यालय उम्मेदपुर के सहायक अभियन्ता को सोमवार को कंवला गांव के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर बताया की गांव कंवला में विधुत विभाग में कार्यरत लाइनमेंन चमनाराम न तो समय पर ड्यूटी पर आता है। नहीं किसी ग्रामीणों को कोई संतुष्ट जवाब देता है तथा अपना मोबाइल भी हमेशा बंद रखता है। और ग्राम वासी अपनी शिकायत किसको बताएं कई बार इसलिए ग्रामीणों ने चमनाराम को जल्द कंवला से हटाने की मांग की उसकीं जगह दुसरे किसी और लाइनमैन को गांव कंवला में लगाने की मांग की जिससें ग्रामवासियों की समस्याओं का निवारण हो सके इस मौके पर चांन्द्राई कनिष्ट अभियन्ता जितेन्द्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को बताया की अगर लाईनमेन की शिकायत है तो जल्द वहा से हटा दिया जायेगा कंवला गांव में दुसरा लाईनमेन को जल्द लगा दिया जायेगा इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे ।
Tags
ahore