ग्रामीणों ने खराब हुई खरिफ की फसलों का सर्वे करवाने के लिए तहसिलदार को सौपा ज्ञापन



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
विक्रम सिंह बालोत 
 आहोर तहसिल के कंवला पटवार हल्का  में खराब हुई खरीफ की फसलों का सर्वे करवाने को लेकर सोमवार को आहोर तहसिलदार को  ज्ञापन सौप कर बताया की  कंवला, चवरड़ा,सुगालिया सिन्धलान, खेंड़ा सुलिया  गांव में भारी बारिश से खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों  में जल भराव होने से अत्यधिक वर्षा से खरीफ की फसल मूंग,ग्वार, तिल, बाजरा की 2 माह की फसल खराब हो चुकी है 72 घंटों में बीमा कंपनी के पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं कंपनी ने अधिकारी क्लेम की शिकायत संबंधित कागजात भी गांव में आकर ले जा चुके हैं परंतु बीमा कंपनी अधिकारी ना तो सर्वे के लिए आ रहे हैं और ना ही जवाब दे रहे हैं 
इसलिए ग्रामीणों ने  जल्द से जल्द  अतिवृष्टि व जलभराव से हुए नुकसान का सामूहिक अवलोकन कर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसानों को राहत प्रदान की जाए।इस मौके पर कंवला संरपच ,उपसंरपच सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने