एक आईना भारत। उम्मेदपुर
विक्रमसिंह बालोत
जालोर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिनपायलट के 43वें जन्मदिवस पर जालोर के राजीव गांधी भवन में सोमवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिलाअध्यक्ष समरजितसिह, भाद्राजुन ब्लॉक अध्यक्ष लादुराम चौधरी ,गजेन्द्रसिह डोडियाली, कांग्रेस नेता सवाराम मीणा मालपुरा, बाबुलाल ,ललितमोदी उम्मेदपुर सहित
सभी कार्यकर्ता ने मिलकर रक्तदान किया और सचिन पायलट की लम्बी उम्र की कामना की तथा सभी कार्यकर्ता ने मिलकर राजीव गांधी कार्यालय जालोर में बैठक रखी गई और सभी पार्टी कार्यकर्ता का आभार प्रकट किया गया । जिनमें जिलाअध्यक्ष समरजीतसिंह उपस्थित रहे और से ब्लॉक अध्यक्ष बस्तीमल उपस्थित रहे भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष लादूराम चौधरी उपस्थित रहे वहां पर मौजुद सभी कार्यकर्ता ने रक्तदान किया गया सचिन पायलाट की लम्बी उम्र की कामना की जय हिंद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये।
Tags
ahore