एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
डोडियाली ग्रामपंचायत के पचानवा गॉव में शनिवार को भामाशाह द्वारा नवनिर्मित चबुतरा बनाकर गांव को किया भेंट ।भामाशाह नरपतसिह बालोत पचानवा का हुबली(कर्नाटक) में सोना चांदी का व्यवसाय है जिसका गांव के सार्वजनिक काम सहित समाज में हर समय अच्छा सहयोग रहा हैं ।बालोत ने बताया की यह चबुतरा लाखों रुपये की लागत से पिता रतनसिह बालोत व माता दाखकंवर राणावत के यादगार में बनाकर गांव को सार्वजनिक भेंट किया जिसका शिलान्यास वोवेंशवर महादेवजी मंठ झाडोली वीर महंन्त रुपपुरीजी महाराज ने किया । सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए इस मौके पर आशापुरा संस्थान बेदाना के अध्यक्ष दशरथसिह सेदरियाबालोत ,शैलसिह पचानवा,तेजसिह पचानवा,लक्शमणसिह पचानवा,गुलाबसिह मालपुरा, शैतानसिह मोरुआ,गणपतसिह बेदाना,गोपालसिह पचानवा व पत्रकार विक्रमसिह बालोत सहित कई जने मौजूद थे।
Tags
ummedpur