एक आईना भारत। उम्मेदपुर
विक्रमसिंह बालोत
हरियाली स्थित राजकीय आवासिय विद्यालय हरियाली में प्रधानाचार्य भंवरलाल परमार ने विद्यालय में कई प्रकार के नवाचार किए यह जानकारी स्थानिय विधालय के व्यखायता अभिनव खत्री ने बताया की
विद्यालय की लाइब्रेरी को ओपन लाइब्रेरी घोषित किया
जिसमें छात्र 24 घण्टे पढ़ाई कर सकेंगे प्रधानाचार्य भंवरलाल परमार के प्रयास से भामाशाह सणगारी देवी देवासी सरपंच रतनपुरा रानीवाड़ा की तरफ से पुस्तकालय भवन में 31 हजार की पुस्तकें व भामाशाह लालाराम देवासी खिंन्दारा गांव की तरह से पुस्तकालय में छात्रों के बैठने के लिए 25 हजार की 51 कुर्सियां भेंट की गई पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें, मासिक पत्र पत्रिकाएं छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य परमार ने भामाशाहओं का अभिनंदन व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य भंवरलाल परमार,रतनपुरा सरपंच सणगारी देवी देवासी,भामाशाह लालाराम देवासी व समस्त स्थानीय विद्यालय स्टाफ गण मौजूद रहे।
Tags
ummedpur