एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
जालोर सिरोही जोन के चेयरमैन पद पर और केंद्र के विक्रम सिंह करनोत की नियुक्ति किया है और केंद्र के चेयरमेंन सिताराम प्रजापत ने बताया की करनोत की नियुक्ति लंबे समय से उनके द्वारा सेवा क्षेत्र में किए गए सक्रिय योगदान को मद्देनजर रखते हुए जालोर सिरोही जोन के चेयरमैन पद पर करनोत की नियुक्ति हुई है आहोर केंद्रमें सेवा इससे पूर्व भी करनोत संस्था में काउंसिल सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं करनोत की नियुक्ति और केंद्र के साथ जॉन के सदस्यों में भी खुशी की लहर है उनका मानना है कि करनोत की नियुक्ति से संस्था को मजबूती मिलेगी l
Tags
ummedpur