प्रशासन का ढीला रवैया दे रहा है कोरोना को और बढ़ने का मौका!



व्यापारी वर्ग के सामने प्रशासन हुआ फेल

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ते के साथ साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है चाकसू क्षेत्र में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रशासन ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर सर्वसम्मति से बाजार का समय सायं 5:00 बजे तक कर दिया है लेकिन व्यापारी वर्ग में इस को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है अगर बात करें चाकसू मुख्य बाजार की तो तकरीबन आधे से ज्यादा व्यापारी प्रतिष्ठान5:00 बजे के बाद भी खुले रहते है आमजन भी कोरोना को लेकर सजग नहीं है बिना मास्क के व सामाजिक दूरी की पालना किए बिना लोग काफी अधिक संख्या में देखने को मिल रहें हैं ख़ास बात यह है कि दुकानदारों में आपसी होड़ रहती है कि पास वाला दुकान बंद कर दे तो मैं भी बंद कर दूं, पुलिस प्रशासन की गाड़ी आते ही दुकानदार दुकानों के शटर नीचे कर लेते है व पुलिस की गाड़ी जाते ही पुनः शटर ऊपर कर लिया जाता है, प्रशासन भी कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है, बिना मास्क वालों, व दुकानदारों के किसी प्रकार के चालान नहीं करने से लोगों में भय बिल्कुल खत्म सा हो गया है, प्रशासन को कोरोना लेकर सख्त होना चाहिए ,जो भी व्यक्ति सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं,उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए, जिससे चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोरोना मुक्त होते हुए कोरोना ग्राफ में गिरावट हो सके।
और नया पुराने